Home CRIME NEWS अंडाकार व सहयोगी कारखास तिकड़ी की धमाचौकड़ी पर लगा अंकुश

अंडाकार व सहयोगी कारखास तिकड़ी की धमाचौकड़ी पर लगा अंकुश

9
0

तिगैला स्थित दुकान से दूरियाँ बनाने को मजबूर हुए देव,कवि और चक्रवर्ती

गुटखा सिंडीकेट माफिया सेठ,साहू और यादव से साँठ-गांठ कर अधिक धन कमाने इच्छा जाहिर कर रहा गुटखा माफिया यादव का रिश्तेदार कारखास कवि

महोबा जनपद में फिर सक्रिय हुए कारखास अवैध कामों में लिप्त रिश्तेदारों का खुलेआम साथ देकर अपराध को बढ़ावा देने में अहम योगदान देते नजर आ रहे हैं। पनवाड़ी क्षेत्र में सक्रिय कारखासों की तिकड़ी के प्रमुख खास “कवि” का रिश्तेदार प्रतिबंधित तम्बाकू मिश्रित जहरीले गुटखा के कारोबार की अहम कड़ी और कम समय में करोड़ों रुपये कमाने की इच्छा “जाहिर” कर चुका गुटखा माफिया “यादव” रिश्तेदार को प्रसाद के रूप में काले कारोबार से कमाया कुछ अंश देकर जहरीले गुटखा के अवैध व्यापार को अंजाम देकर प्रतिदिन लाखों रुपये के वारे न्यारे कर रहा है। रिश्तेदार से अंश पाकर कारखास “कवि” क्षेत्र में प्रतिबंधित गुटखा के कारोबार को अंजाम दिलवाने में अहम योगदान दे रहा है। स्थानीय सफ़ेदपोश का संरक्षण प्राप्त होने का दावा कर “देव” और “चक्रवती” की जोड़ी भी अवैध खनन परिवहन,जुआ,सट्टा,अवैध शराब और गाँजा के व्यापार में संलिप्त माफियाओं से इंट्री कराकर अवैध कामों को अंजाम दिलवाने में अहम किरदार बनकर उभरे हैं। अजनर,कुलपहाड़ के बाद पनवाड़ी पहुँच कारखासी के काम को संभाल क्षेत्र में सुर्खियां बटोरने वाला “देव” अवैध कामों को अंजाम देने वाले माफियाओं का संरक्षणदाता बन बैठा है। बताते चलें कि पूर्व में अजनर और कुलपहाड़ में तैनाती के दौरान भी “देव” कारखासी के काम को बखूबी अंजाम देता चला आया है। जिसके चलते पनवाड़ी में तैनात साहब ने विशेष काम की जिम्मेदारी “देव” नामधारी विशेष खास को सौंप दी है। यह खास “चक्रवती” के सहयोग से कारखासी के काम को अंजाम देकर कमाऊपूत बनकर सामने आया है। महोबकंठ का “अंडाकार” कारखास “अहंकार” में चूर है और क्षेत्र में इंट्री करवा अवैध खनन ने लिप्त ट्रैक्टरों को संचालित करवाने में अहम जिम्मेदारी भरे इस काम को बखूबी अंजाम दे रहा है। बताते चलें कि पूर्व में अपने ही एक साथी के खिलाफ साजिश कर ऑडियो वायरल कराकर उसे फंसाने का कुत्सित प्रयास भी “अंडाकार” द्वारा किया जा चुका है। अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों की इंट्री सहित क्षेत्र में संचालित अवैध गुटखा एवं अवैध शराब,गाँजा,जुआ,सट्टा में लिप्त माफियाओं को संरक्षण देकर अपराध को बढ़ाने में सहयोग प्रदान कर रहा है।