ऑटो चालक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
शव पोस्टमार्टम को भेज जाँच में जुटी पुलिस

महोबा
तेज रफ्तार अज्ञात कार ने ऑटो को टक्कर मार दी हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। कबरई थानाक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुरहा निवासी संतोष द्विवेदी का 22 वर्षीय पुत्र मोनू शहर के सुभाष नगर मुहल्ला स्थित उपकारागार के पीछे किराए से कमरा लेकर ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार की शाम ऑटो चालक लवकुशनगर मप्र से वापस लौट रहा था। शाहपहाड़ी गांव के पास ऑटो को तेज रफ्तार अज्ञात कार टक्कर मार कर फरार हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग पहुंचाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।