Home Uncategorized अज्ञात चोरों ने कृषक के घर से लाखों की कीमत के सोने...

अज्ञात चोरों ने कृषक के घर से लाखों की कीमत के सोने चांदी के जेवरात किए पार

14
0

पनवाड़ी/महोबा
कृषि कार्य करने खेत गए कृषक के घर को सूना देख अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए । पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर चोरी का अनावरण करने की मांग उठाई है। थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सलैया निवासी पवन पुत्र लोक नाथ राजपूत ने पनवाडी थाने में दिए शिकायती पत्र में उल्लेख करते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ विगत दिवस खेतों में कृषि कार्य करने गया था। घर पर छोटा बच्चा मौजूद था जो मुहल्ले में ही कहीं खेलने निकल गया। जैसे ही बच्चा घर की तरफ आया तो देखा कि घर के दरवाजे को हटा अज्ञात नकाब बंद चोर घर में घुसा है जैसे ही उसने आवाज लगाई वह भाग खड़ा हुआ। अंदर गया तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। माता पिता को सूचना देने पर जब पीड़ित लोकनाथ पत्नी सहित घर आया और देखा तो उसके घर में रखी अलमारी का सामान अस्त ब्यस्त पड़ा हुआ था जब उसने देखा तो अलमारी में रखे सोने के आभूषण जंजीर ,झुमकी,अंगूठी ,कंठी,मंगलसूत्र,हाय एवं चांदी के आभूषण पायल ,हॉप पेटी सहित करीब 4 लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोर लेकर फरार हो चुका था। पीड़ित ने पनवाडी थाने में पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किये जाने व चोरी की घटना का अनावरण करने की मांग उठाई है।