Home CRIME NEWS अज्ञात बदमाश व्यापारी को गोली मारकर हुए फरार

अज्ञात बदमाश व्यापारी को गोली मारकर हुए फरार

15
0

हायर सेंटर रेफर के दौरान रास्ते में हुई व्यापारी की मौत से परिजनों में मचा कोहराम

परिजनों ने गोली मारकर मोबाइल और रुपयों से भरा बैग लूट ले जाने का लगाया आरोप

रिपोर्ट-अखिलेश सोनी

चरखारी/महोबा। कस्बा के बस स्टैंड में स्थित दुकान बंद करके पड़ोसी व्यापारी के साथ घर जा रहे बाइक सवार व्यापारी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से व्यापारी अचेत होकर गिर गया। व्यापारी के घायल होने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सरेशाम हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। रेफर के दौरान व्यापारी की रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी,सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार चरखारी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नौसारा के पास ग्राम निवासी हरप्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र राजकुमार गांव के ही रहने वाले प्रदीप राजपूत के साथ बाइक में सवार होकर चरखारी बस स्टैंड स्थित अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके मंगलवार शाम को वापस गांव जा रहा था जैसे ही बाइक नौसारा गांव के पास स्थित गौशाला के पास पहुंची तभी सशस्त्र बाइक सवार बदमाश ने जान से मारने की नियत से राजकुमार पर फायर कर दिया बदमाश द्वारा चलाई गई गोली लगने से राजकुमार अचेत होकर वहीं गिर गया। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सरेशाम हुई इस वारदात से इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार ना होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर दिया। आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुँचे जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह,सीओ चरखारी दीपक दुबे ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया और थानाध्यक्ष चरखारी को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है कि राजकुमार चरखारी बस स्टैंड में मोबाइल की दुकान संचालित किए था उसके साथ बाइक में सवार होकर गांव जा रहा प्रदीप राजपूत भी चरखारी कस्बा के रायनपुर मोहल्ले में मोबाइल की दुकान संचालित किए है। दोनों ही व्यापारी बाइक में सवार होकर घर जा रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गोली मारने के बाद मोबाइल और रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश : परिजन

मृतक व्यापारी के चाचा श्रीराम और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल अहिरवार ने आरोप लगाया कि बदमाश राजकुमार को गोली मारने के बाद उसके हाथ में मोबाइल और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए हैं। फिलहाल पुलिस  मामले की हर पहलू से जाँच पड़ताल में जुटी है।

डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

बीति शाम अज्ञात बदमाश द्वारा दुकान बन्द कर वापस गाँव जा रहे बाइक सवार व्यापारी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घायल व्यापारी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। जहाँ रेफर के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को चित्रकूट धाम मंडल बाँदा के डीआईजी राजेश.एस. ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।