पति के साथ बाइक में सवार होकर रिश्तेदारी में जा रही थी मृतका
राजमार्ग किनारे बाइक खड़ी कर लघुशंका कर रहा था मृतका का पति
अज्ञात बाइक सवार मृतका को टक्कर मारकर हुआ फरार
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
राजमार्ग किनारे खड़ी महिला को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अचेत अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने परीक्षण उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत कानपुर-सागर राजमार्ग स्थित रेलवे अंडरब्रिज के पास मध्य प्रदेश के सीमावर्ती छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पचवारा निवासी दृगचंद्र राजपूत अपनी 45 वर्षीय पत्नी ओमका राजपूत के साथ बाइक में सवार होकर महोबा जिले के ग्रामीण चुरबुरा स्थित अपने रिश्तेदार के घर आ रहे थे। जैसे ही बाइक शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कानपुर सागर राजमार्ग स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के पास पहुंची तभी दृगचन्द्र ने लघुशंका करने के लिए बाइक राजमार्ग किनारे खड़ी कर दी और लघुशंका करने लगा तभी बाइक के पास खड़ी ओमका राजपूत को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में ओमका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल ओमका राजपूत को पति दृगचन्द्र राजपूत द्वारा राहगीरों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने उसे परीक्षण उपरान्त मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक ओमका राजपूत के पति दृगचन्द्र राजपूत ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी बाइक में सवार होकर चुरबुरा गांव अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे रेलवे पुल के पास लघुशंका करने के लिए मैने बाइक खड़ी कर दी और हाइवे किनारे लघु शंका करने लगा और पत्नी बाइक के पास खड़ी थी तभी अज्ञात बाइक सवार उसे टक्कर मारकर फरार हो गया पत्नी को घायल अवस्था में देखा तो उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।