Home Uncategorized अधिशाषी अधिकारी ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

अधिशाषी अधिकारी ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

22
0

गौशाला की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए ईओ प्रवेन्द्र सिंह

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

महोबा जनपद की नगर पंचायत कुलपहाड़ के अधिशासी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार ने नगर पंचायत के अधीन कान्हा गौशाला अजनर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में स्थित 505 गौवंश मौजूद पाए। उन्होंने गौशाला प्रभारी प्रदीप कुमार तिवारी एवं 6 गौसेवकों से गौशाला के विषय में विभिन्न जानकारी प्राप्त की। गौशाला में बंद गौवंशों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में टीन सेट बनाए गए तथा गौवंशों को खाने पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में हरा चारा पानी मौजूद पाया गया। इसके अलावा कपिला पशु आहार की भी अतिरिक्त व्यवस्था देखी गई। गौशाला में मौजूद सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन समय-समय पर पशु चिकित्सा अधिकारी अजनर डॉ अरविंद स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए जाते हैं। निरीक्षण दौरान अधिशासी अधिकारी प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि कान्हा गौशाला अजनर लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में बनी हुई है, जिसमें लगभग पांच सैकड़ा के करीब स्थाई गौवंश मौजूद हैं, जिनके रख रखाव की व्यवस्था नगर पंचायत कुलपहाड़ द्वारा की जाती है। उन्होंने कहा कि गौशाला में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था है। गौशाला में जितना भी गोबर निकलता है, उसका गौशाला में लगे गोबर गैस प्लांट से गैस तैयार करके कर्मचारियों का खाना बनाने में उपयोग किया जाता है। और शेष बचे गोबर की खाद तैयार की जाती है, जिसका उपयोग गौशाला में बोया गया हरा चारा को तैयार करने में उपयोग किया जाता है।