कार सवार मां बेटा सहित पांच घायल,एक की हालत नाजुक मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर
महोबा
तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने 6 वर्षीय मासूम को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
छतरपुर के खड्डी गांव निवासी कल्पना तिवारी अपने पति की मौत के बाद मायके हमीरपुर के मुस्करा में रहती थी। कार से परिवार के साथ छतरपुर के संस्कृत विद्यालय में आयोजित मुंडन जनेऊ संस्कार में शामिल होने जा रही थी। कोतवाली नगर क्षेत्र महोबा अन्तर्गत ग्राम करहरा के पास तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार कल्पना की 6 वर्षीय मासूम अनाया पुत्री प्रशांत तिवारी की मौत हो गई जबकि कल्पना का बेटा 22 वर्षीय अंशुल, 55 वर्षीय कस्तूरी देवी पत्नी गोपाल दास निवासी भटीपुरा महोबा, 26 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र मुन्ना निवासी पहाड़ी मुस्करा घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से अंशुल की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।