Home ACCIDENT NEWS अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे लगे पेड़ से टकराई कार,पूर्व सरपंच की मौत

अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे लगे पेड़ से टकराई कार,पूर्व सरपंच की मौत

10
0

हादसे में कार सवार साथी सरपंच गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज से लौटते समय श्रीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत राजमार्ग में हुआ हादसा

रिपोर्ट-इमामी खां

श्रीनगर/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत कानपुर-सागर राजमार्ग में महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सरपंच सहित पूर्व सरपंच घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस द्वारा रेस्कयू कर घायलों कोकार से निकाल एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने पूर्व सरपंच को मृत घोषित कर दिया जबकि सरपंच की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पूर्व सरपंच की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जनपद की सीमा क्षेत्र से लगे मप्र के छतरपुर जिले नौगांव थानाक्षेत्र अन्तर्गत चंद्रपुरा गांव के पूर्व सरपंच 50 वर्षीय पवन राजपूत अपने साथी ग्राम बरट के मौजूदा सरपंच 42 वर्षीय प्रकाश के साथ भाड़े की कार से दो दिन पूर्व प्रयागराज में महाकुंभ में अमृत स्नान करने गए थे। गुरुवार को तड़के सुबह कार कानपुर-सागर राजमार्ग में जिले की सीमा  एवं श्रीनगर थाना क्षेत्र पर ग्राम कैमाहा के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। सरपंच प्रकाश और पूर्व सरपंच पवन राजपूत को घायल अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग लाया गया जहां पूर्व सरपंच पवन राजपूत को परीक्षण उपरान्त डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व मृतक दो बार सरपंच रहा और वर्तमान में उसकी मां विशाखा सरपंच है। मृतक के दो बेटों में 20 वर्षीय मंकेश और 16 वर्षीय अभिषेक बताए गए हैं।  पूर्व सरपंच की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। श्रीनगर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण संतुलन बिगड़ गया और कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई।