Home CRIME NEWS अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

7
0

रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
जिला पुरुष अस्पताल में डाक्टरों के द्वारा मरीजों को बाहर की दवाएं लिखने और विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को दिव्यांग कल्याण यूनियन के प्रदेश सचिव यशपाल सिंह परिहार ने अस्पताल परिसर में दो घंटे तक धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी सीएमएस डा. राजेश भट्ट को सौंप कार्यवाही की माँग उठाई है।
सीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी में कोई भी डाक्टर निर्धारित समय पर नहीं बैठते और गरीब मरीजों को कमीशन के चक्कर में बाहर की महंगी दवाएं लिखते हैं। यहां पर तमाम बाहरी लोगों का दखल रहता है और वह मरीजों से सुविधा शुल्क वसूलते हैं इसमें स्टाफ की मिलीभगत है।तमाम ऐसे युवक हैं जो अस्पताल आकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं जबकि उनके पास कोई डिग्री भी नहीं हैं और अस्पताल प्रशासन उन्हें रोकने में नाकाम है। ऐसे लागों को सख्त काूननी कार्रवाई की जाए। जिला अस्पताल के डॉक्टर आवास में गरीब मरीजों से मोटी फीस लेकर देखते हैं और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी होने पर भी कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डेढ़ माह से छुट्टी पर हैं,और सीएमएस के द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। कई बार एडी, जेडी का निरीक्षण हुआ और हर बार डाक्टरों से अस्पताल की दवाएं लिखने को कहा गया इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।