झांसी में सटोरियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,लेकिन सट्टेबाजों पर कार्यवाही से अब तक अछूता है महोबा
क्रिकेट मैच में लाखो का सट्टा लगा सटोरी हो रहे मालामाल,शहर में संचालित बुकियों द्वारा बुक की चर्चाएं हुई आम
सींग लगाकर बुकी का काम कर रहा मोटा सोनू सींग
रिपोर्ट-अफसार अहमद
महोबा
इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में जहां बेहतर क्रिकेट खेल दर्शकों को लुभाने और प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका खिलाड़ियों को मिल रहा है तो वही सट्टे के काले कारोबार में लिप्त स्टोरी नवयुवकों को क्रिकेट मैच में सट्टा लगवा कंगाल करने एवं उनके सिर से छत छीनने में लगे हुए हैं महोबा में सटोरी क्रिकेट मैचों में सट्टा लगा रोजाना लाखों के वारे न्यारे कर रहे हैं और युवा पीढ़ी को बर्बादी के आखिरी मुहाने पर खड़े करने की कोशिश में लगे हुए हैं लेकिन महोबा में आईपीएल शुरू होने के एक सप्ताह होने को है लेकिन अब तक किसी सट्टेबाज को ना तो गिरफ्तार किया है ना ही किसी सट्टेबाज पर कार्यवाही देखने को मिली है जबकि पड़ोसी जिले झांसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पुलिस द्वारा कई सट्टेबाजों पर कार्यवाही कर सट्टेबाजी की कमर तोड़ कर रख दी है। पड़ोसी जनपद में सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही होने से सटोरियों के हौसले पस्त हो गए हैँ, लेकिन जनपद महोबा की बात की जाए तो महोबा शहर में नामचीन सटोरी काजू कतली और सेव खाकर क्रिकेट मैचों में सट्टा लगवा रोजाना लाखों का काला धन अर्जित करने में लगे हुए हैं। क्रिकेट मैच की हर एक गेंद में चौको, छक्के के साथ-साथ लाखों रुपए लगाए जा रहे हैँ। ऐसी चर्चाएं शहर में जमकर सुर्खिया बटोर रही हैँ। शहर में सक्रिय नामचीन सट्टेबाजों की सूची पहले से ही जनपदीय एसओजी और शहर कोतवाली पुलिस के पास है लेकिन हैरत की बात है कि बीते साल की बात की जाए तो बीते साल और इस साल एक सप्ताह होने को है लेकिन किसी भी सटोरियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई जिससे सटोरियों के हौसले बुलंद हैँ। बताते चलें कि सटोरियों ने शहर सहित सीमा से लगे मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में अपने काली कमाई से आलीशान बिल्डिंग और जमीनें एकत्रित की हैं बेनामी संपत्ति की बात की जाए तो सटोरियों ने शहर में कई बेनामी संपत्ति सहित अरबों रुपए की संपत्ति अपने नाम की है या तो अपने परिवार के नाम,फिलहाल इंटेलिजेंस टीम अगर समय रहते इन काले कारोबार से जुड़े माफियाओं की जांच करती तो शायद सट्टे के काले कारोबार से जुड़े सट्टा माफिया पहले ही अपने काले कारोबार सहित ध्वस्त हो चुके होते फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि पड़ोसी जनपद झांसी में पुलिस द्वारा सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही तो की गई लेकिन महोबा जनपद में क्या सटोरियों पर कार्रवाई होगी या विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सटोरी अपने काले कारोबार को बेखौफ होकर संचालित करते रहेंगे फिलहाल एसओजी,लोकल इंटेलिजेंस सहित थाना पुलिस की लिए सटोरी किसी चुनौती से कम साबित नहीं हो रहे हैं। शहर में सट्टे के काले कारोबार की संलिप्तता किसी से छुपी नहीं है लेकिन अगर एसपी की कार्यवाही का चाबुक चला तो फिर सट्टेबाजों की खैर नहीं ऐसा बुद्धजीवी लोग से चर्चा करते नजर आ रहे है। आईपीएल सीजन के दौरान युवाओं की आत्महत्याओं के मामलों में बढ़ोत्तरी अपने आप में गंभीर सवाल खड़े कर रही है।