रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस के निर्देश पर अग्नि सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जनपद में फायर आफिसर द्वारा जनपदवासियों को आगजनी से बचाव को लेकर अहम जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। जनपद के जिला पुरुष एवं महिला जिला अस्पतालों में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में दमकलकर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला अस्पतालों में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को भवन में अस्पताल परिसर लगे अग्निशमन उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया एवं अक्रियाशील उपकरणों को सदैव क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए। बताते चलें कि पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुख्यालय में संचालित जिला पुरुष एवं महिला जिला अस्पताल में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में दमकल कर्मियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान दमकलकर्मियों द्वारा आगजनी पर काबू पाने की जानकारी देकर स्वास्थ्य कर्मियों को जागरूक किया गया। जागरूकता अभियान के दौरान अग्निशमन अधिकारी ने अस्पताल मे मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को आगजनी से बचाव को लेकर जागरूक किया। आग लगने की स्थिति में बचाव से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए बचाव को लेकर अहम जानकारियां देकर जागरूक किया गया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों से आगजनी की घटना होने पर तत्काल फायर स्टेशन पर सूचना देने की अपील की गई। जागरूकता अभियान के दौरान जिला पुरुष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार अग्रवाल,रीतेश पाण्डेय,महिला जिला अस्पताल में डॉ अतुल राजपूत,हिमांशु शुक्ला दीपशिखा सिंह, संतोष कुशवाहा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।