उटियां में आयोजित हो रहे अंतर्राज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुँची कानपुर
रिपोर्ट-शेखर नामदेव

कबरई/महोबा
विकास खण्ड क्षेत्र कबरई अंतर्गत ग्राम उटियां में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए आगरा और कानपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें आगरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। आगरा के कप्तान को पहले फील्डिंग करने का निर्णय काफी महंगा पड़ा कानपुर टीम के खिलाड़ी प्रियांश ने 17 रन सत्यम ने 03 रन गौरव 31 रन भोला सिंह 29 रन व समीर द्वितीय के 36 रन की बदौलत कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 157 रन बनाकर सम्मानजनक लक्ष्य निर्धारित किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा की टीम के बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और मात्र 87 रन ही पूरी टीम आउट होकर पवेलियन लौट गई और कानपुर की टीम ने यह मुकाबला 70 रन से जीतकर सेमीफाइनल में धमाकेदार अंदाज में प्रवेश किया। मैच के हीरो रहे समीर द्वितीय ने पहले बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए शानदार 36 रन बनाए तो वहीं आगरा की टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का मुंह दिखाया 36 रन और चार विकेट पर समीर द्वितीय को मुख्य अतिथि करणी सेना के जिलाध्यक्ष अनुज सिंह राजावत में मैन ऑफ द मैच के पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक अरुण कुमार सिंह कुन्नू राजा,शिवम् सिंह,संतोष शर्मा,अभय सिंह,राहुल सिंह, कमेंट्रेटर कैलाश सिंह,मृदुल सिंह,संजय सिंह चौहान,सोनू सिंह भदौरिया,अतुल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।