Home Uncategorized आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

आपराधिक प्रवृत्ति का शातिर वांछित शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

12
0

महोबकंठ/महोबा
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांछित अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित की गयी वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना महोबकंठ में पंजीकृत मुकदमा धारा 304/317(2) बीएनएस से संबंधित वाँछित एवं आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अभियुक्त राघवेन्द्र सिंह उर्फ रघ्घू पुत्र स्व. हरनाथ सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम थुरट थाना अजनर को मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के ग्राम भूरा टूडर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है ।