सीओ कुलपहाड़ रविकान्त गौंड के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान
रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देश पर सीओ कुलपहाड़ रविकांत गौड़ के नेतृत्व में गठित हुई आबकारी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कुलपहाड़ क्षेत्र में संचालित सरकारी शराब दुकानों में अभियान चला कर दुकानों में लगे सीसीटीवी सहित रजिस्टर चेक कर शराब ठेकों के स्टॉक का मिलान किया गया। सीओ ने शराब दुकान संचालकों से सीसीटीवी कैमरे और स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान के दौरान शराब दुकानदारों में हड़कम्प मच रहा।
दरअसल आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में सीओ कुलपहाड़ रविकांत गौंड के नेतृत्व में गठित आबकारी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर कुलपहाड़ क्षेत्र में संचालित शराब दुकानों में जाकर शराब का स्टॉक और दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं।दरअसल आगामी त्यौहारों को लेकर महोबा पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिल रही है। एसपी के निर्देशन पर गठित हुई संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर शराब ठेकों की चेकिंग की गई। इस दौरान सीओ द्वारा शराब ठेकों में लगे सीसीटीवी कैमरों और स्टॉक रजिस्टर को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कुलपहाड़ एवं आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



