पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर की जाँच शुरु
रिपोर्ट-अफसार अहमद

कबरई/महोबा
छात्रों के आपसी विवाद की शिकायत करने पर राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला कार्रवाह पर दबंग ने चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला कार्रवाह पर हमला की खबर से पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस ने आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला कार्रवाह प्रमोद विश्वकर्मा के भतीजे शुभ विश्वकर्मा के साथ बुधवार को मारपीट हुई थी। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इंटर की परीक्षा देने गया था जहां से वापस लौटते समय महोबा शहर के पीडब्लृडी तिराहे के पास प्रशांत दीक्षित, रामशरण कश्यप, राजबाबू कुशवाहा व रोहित साहू द्वारा वाहन में तोड़फोड़ कर गाली गलौच की गई थी। विरोध करने पर जानमाल की धमकी दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गुरुवार को शुभ के चाचा प्रमोद विश्वकर्मा कबरई कुन्हेटा मार्ग में सब्जी की दुकान किए हमलावरों के साथी धीरेन्द्र रैकवार के पास शिकायत करने गए। जिससे आग बबूला हुआ धीरेन्द्र अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर धीरेन्द्र ने जिला कार्रवाह पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सीओ सिटी दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपित धीरेन्द्र के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।