आशीष कुमार शुक्ला बने जिला शासकीय अधिवक्ता

    12
    0

    अधिवक्ताओं में खुशी की लहर बांटी मिठाई

    रिपोर्ट-इखलाक अहमद

    महोबा । जनपद में मनरेगा लोकपाल के पद पर तैनात रहे आशीष कुमार शुक्ला को शासकीय अधिवक्ता बनाया गया है। जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद साथ में फूल मालाओं से स्वागत कर निर्णय की सराहना की है।
    बता दें कि आशीष कुमार शुक्ला मनरेगा में  लोकपाल के पद पर तैनात थे। वह जिले के प्रथम मनरेगा लोकपाल बनाए गए थे। शासन द्वारा लोकपाल के पद पर तैनाती के बाद अब उन्हें जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के पद पर नियुक्त किया गया है। सोमवार को आशीष कुमार शुक्ल द्वारा जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया गया है। उनका कार्यकाल 1  साल के लिए निर्धारित किया गया है। जिला शासकीय अधिवक्ता दीवानी के रूप में वह जिले के समस्त न्यायालय के समक्ष राज्य सरकार की ओर से  पैरवी करेंगे । साथी अधिवक्ताओं द्वारा बधाइयां दी गई है। आशीष कुमार शुक्ल द्वारा अपने पद का पूरी लगन व ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का संकल्प लिया गया है। कहा कि पूर्व में किए गए कार्यों का अनुभव मिलेगा।