Home CRIME NEWS उच्चाधिकारियों को गुमराह कर कारखासों को बचाने वाले जिम्मेदार पर कार्यवाही कब...

उच्चाधिकारियों को गुमराह कर कारखासों को बचाने वाले जिम्मेदार पर कार्यवाही कब ?

47
0

पनवाड़ी क्षेत्र में सक्रिय कारखास तिकड़ी के संरक्षण में धड़ल्ले से संचालित हो रहे अवैध काम

प्रतिबंधित गुटखा व्यापार,अवैध शराब,गाँजा,अवैध खनन परिवहन,डबल देकर बसों का संचालन,जुआ,सट्टा संचालित करवाने में योगदान दे रही कारखास तिकड़ी

रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा जनपद के पनवाड़ी क्षेत्र में सक्रिय कारखास तिकड़ी के संरक्षण में अवैध काम धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं,जिसके चलते क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, बावजूद इसके स्थानीय जिम्मेदार कारखासों को बचाने के लिए उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं, ऐसे लापरवाह जिम्मेदार पर कार्रवाई न होना अपने आप में गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। बताते चलें कि पनवाड़ी एवं महोबकंठ क्षेत्र में सक्रिय अवैध कामों में संलिप्त आपराधिक प्रवत्ति के बदमाशों द्वारा कारखासों से सांठगांठ कर क्षेत्र में प्रतिबंधित तम्बाकू मिश्रित जहरीला गुटखा,अवैध खनन एवं परिवहन,जुआ, सट्टा,डबल देकर बसों का अवैध संचालन,इंट्री करवाकर डग्गा मार वाहनों का संचालन,अवैध शराब एवं गाँजा की बिक्री सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को लम्बे समय से संचालित किया जा रहा है। पनवाड़ी में स्थानीय जिम्मेदार द्वारा सक्रिय कमाऊपूत कारखास तिकड़ी को बचाने के लिए उच्चाधिकारियों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि क्षेत्र में सक्रिय कवि,देव और चक्रवर्ती की कारखास तिकड़ी के संरक्षण में अवैध कामों को संचालित किया जा रहा है। जनपद का रजिस्टर्ड गुटखा माफिया सेठ कारखास तिकड़ी से साँठ गांठ कर सिंडीकेट बनाकर प्रतिबंधित तम्बाकू मिश्रित जहरीले गुटखा के काले कारोबार को बेरोकटोक संचालित कर रहा है। सूत्र यहाँ तक बताते हैं कि कारखास तिकड़ी में शामिल स्थानीय साहब का सबसे खास एक गुटखा माफिया यादव का करीबी रिश्तेदार है जबकि देव एक स्थानीय माननीय से रिश्तेदारी का रौब दिखाकर चक्रवर्ती के साथ मिलकर कारखासी के काम को बखूबी अंजाम देता नजर आ रहा है। रजिस्टर्ड गुटखा माफिया सेठ जेल से छूटने के बाद से सफेदपोश बनने के सपने देख क्षेत्र में समाजसेवी का चोला ओढ़ अपने ही एक भाई को पत्रकारिता का चोला ओढ़ाकर प्रतिबंधित गुटखा के अवैध व्यापार को संचालित करवाने के लिए साम,दाम,दंड,भेद का सहारा ले रहा है। गुटखा संचालन में स्थानीय सफेदपोश सहित एक तथाकथित का खुला संरक्षण प्राप्त होने से सक्रिय कारखास तिकड़ी भी बेझिझक अवैध कारोबार को संचालित करवाने में सहयोग देती नजर आ रही है। स्थानीय जिम्मेदार द्वारा उच्चाधिकारियों को गुमराह कर कमाऊपूत कारखासों को बचा योगी सरकार के भ्रष्टाचार एवं अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की हवा निकालने का काम किया जा रहा है। सक्रिय कारखासों की आय व्यय की गोपनीय जाँच करा ली जाए तो असलियत सामने आ जाएगी।