Home Uncategorized एकल कक्ष के नए भवन निर्माण में डाली जा रही मानक विहीन...

एकल कक्ष के नए भवन निर्माण में डाली जा रही मानक विहीन सरिया

17
0

वार्डन के मना करने के बाद भी ठेकेदार नहीं दे रहा है ध्यान

पनवाड़ी/महोबा
ग्राम पंचायत देवगनपुरा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में एकल कक्ष भवन का निर्माण लगभग 8 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है,निर्माण कार्य में मानक को ताक पर रखकर ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कक्ष भवन निर्माण में चार सूती सरिया की जगह छत के जाल में ढाई सूती सरिया डाली जा रही है जो कुछ दिनों में कमजोर होकर लेंटर झुकने से इनकार नहीं किया जा सकता इसका विरोध विद्यालय की वार्डन ने किया तो ठेकेदार ने इस बात पर तबज्जो नहीं दी। एकल कक्ष के निर्माण में लोहे की सरिया के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जागरूक लोगों के द्वारा जब इस संबंध में डीसी से बात की तो उनका कहना था की एकल कक्ष भवन निर्माण ढाई सूती सरिया अगर छत पर डालने का मामला संज्ञान में आया है तो संबंध में जांच करने की बात कही गई वहीं एकल कक्ष में कार्य कर रहे मिस्त्री से बात की तो उन उसका कहना था कि ठेकेदार ने जो सरिया उपलब्ध कराई है हमको तो उसका पालन करना है हमें तो मजदूरी से मतलब है वही जब इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि जांच करा कर तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी।