भंडरा गाँव में हुए विवाद के बाद एसपी की सक्रियता से अराजकतत्वों के मंसूबों पर फिर पानी
घटना के तुरंत बाद स्वयं मौके पर पहुंचकर की थी मॉनिटरिंग
रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
जनपद के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडरा में संत शिरोमणि रविदास जयंती शोभायात्रा कार्यक्रम समापन के दौरान हुए विवाद के बाद पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल की सक्रियता से अराजकतत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया और एसपी के निर्देश पर श्रीनगर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया और पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई। एसपी ने सख्त रुख अख्तियार कर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो उपनिरीक्षकों को निलंबित किया है। घटना के बाद एसपी की सक्रियता और निष्पक्ष कार्यशैली को देख बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा कर रहा है। बताते चलें कि संत शिरोमणि रविदास जयंती शोभायात्रा समापन के दौरान गांव में निकाली गई शोभायात्रा समापन के समय हुए विवाद के बाद सूचना मिलते ही एसपी पलाश बंसल तत्काल मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल को गांव में तैनात कर दिया गया था।इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर आरोपी पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और पीड़ितों का मेडिकल परीक्षण करा अग्रिम करवाई में जुट गई थी। मामले में एसपी की सक्रियता और कार्यकुशलता के चलते अराजकतत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया और जनपद में शांति व्यवस्था पूर्णता कायम नजर आई। मामले को लेकर सक्रियता और निष्पक्षता को देख बुद्धिजीवी वर्ग एसपी पलाश बंसल की नेतृत्व क्षमता की जमकर सराहना कर रहा है।