
महोबा
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवायें उत्तर प्रदेश अविनाश चन्द्र द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र को आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल द्वारा फायर सर्विस महोबा में तैनात पुलिस कर्मियों (फायरमैन) आगम सैनी,महेश कुमार पाण्डेय एवं मनीराम प्रजापति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी।
महानिदेशक द्वारा प्रशंसा करते हुये कहा गया कि विगत वर्ष 2024 में आपके द्वारा अपने जनपद में नियुक्ति के दौरान अग्नि निवारण एवं अग्निशमन के साथ-साथ अन्य आपातकालीन प्रतिक्रियाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुये न केवल आम जनमानस की सेवा की गई,अपितु अग्निशमन विभाग का मान भी बढ़ाया गया, जिसकी मैं प्रशंसा करता हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप द्वारा भविष्य में भी जनता की सेवा एवं विभाग की छवि उज्जवल करने हेतु पूर्ण मनोयोग तथा निष्ठा के साथ कार्य किये जायेंगे।