Home CRIME NEWS एसपी पलाश बंसल ने फिर दौडाई तबादला एक्सप्रेस

एसपी पलाश बंसल ने फिर दौडाई तबादला एक्सप्रेस

4
0

नरेन्द्र प्रताप सिंह कबरई एवं डीसीआरबी प्रभारी रहे वीरेन्द्र प्रताप सिंह बनाए गए थाना खन्ना के प्रभारी निरीक्षक

निरीक्षक राधेश्याम वर्मा को कुलपहाड़ एवं विनोद कुमार को सौंपी महोबकंठ थाना क़ी कमान

महोबा
जनपद में क़ानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा थाना प्रभारियों,उपनिरीक्षकों सहित आरक्षी एवं मुख्य आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत रात्रि जारी की गई स्थानांतरण सूची में कुलपहाड़ कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह को कबरई थाने की कमान सौंपी गई है एवं थाना कबरई में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे निरीक्षक राधेश्याम वर्मा को प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ बनाया गया है। थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक रहे विनोद कुमार सिंह को प्रभारी डीसीआरबी बनाया गया है। जबकि डीसीआरबी प्रभारी के पद पर तैनात रहे निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह को थाना खन्ना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इसी प्रकार थाना खन्ना में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ बनाया गया है। उपनिरीक्षक लायक सिंह को थाना ए.एच.टी.यू से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना अजनर किया गया स्थानांतरण निरस्त कर वापस थाना एएचटीयू में यथावत रखा गया है। इसी प्रकार यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक शशांक देव शुक्ल को पुलिस लाइन भेजा गया है,उपनिरीक्षक प्रशिक्षु प्रशान्त दीक्षित को थाना महोबकंठ से थाना अजनर,उपनिरीक्षक रामबाबू यादव को पुलिस लाइन से थाना महोबकंठ,उपनिरीक्षक कन्हैया लाल यादव को थाना श्रीनगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना अजनर,उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी को थाना कुलपहाड़ से थाना कोतवाली नगर महोबा,उपनिरीक्षक राजेश कुमार को थाना महोबकंठ से थाना अजनर,कांस्टेबल अजय कुमार को कोतवाली कुलपहाड़ से पुलिस लाइन एवं कांस्टेबल विजय निरंकारी को थाना महोबकंठ से पुलिस लाइन भेजा गया है। इसी प्रकार हेड कांस्टेबल बृजेंद्र कुमार को कार्यालय थाना खरेला से हेड मोहर्रिर थाना अजनर बनाया गया है,हेड कांस्टेबल रतन सिंह को पुलिस लाइन से थाना महोबकंठ,कांस्टेबल आकाश वर्मा को थाना कुलपहाड़ से थाना श्रीनगर,महिला कांस्टेबल सीमा यादव को थाना अजनर से थाना महोबकंठ,कांस्टेबल अनिल कुमार को थाना चरखारी से थाना खरेला,कांस्टेबल अजय सोनकर को अभियोजन कार्यालय से थाना अजनर,कांस्टेबल अनुराग यादव को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी बेलाताल,कांस्टेबल कुबेर सिंह को थाना कोतवाली नगर महोबा से थाना श्रीनगर,महिला कांस्टेबल संध्या सिंह को पुलिस लाइन से थाना श्रीनगर,हेड कांस्टेबल अमित कुमार को यातायात कमांड सेंटर से थाना कोतवाली नगर महोबा एवं हेड कांस्टेबल दीपक गौड़ को पुलिस लाइन से हेड मोहर्रिर जीडी कार्यालय पुलिस लाइन भेजा गया है। विगत देर रात्रि जारी हुई स्थानांतरण सूची से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।