Home CRIME NEWS कनेक्शन काटने गए विद्युत कर्मियों पर हमला

कनेक्शन काटने गए विद्युत कर्मियों पर हमला

10
0

रिपोर्ट-मुहम्मद सरफराज़

चरखारी/महोबा
चेकिंग अभियान के दौरान अवैध कनेक्शन के जरिए बिजली चोरी करते पाए जाने पर बिजली कनेक्शन काटे जाने के दौरान बिजली कर्मियों पर हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता तथा बिजली कर्मचारियों ने आरोपियों के विरूद्ध थाना चरखारी में सूचना दर्ज करायी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपकेद्र रिवई के अवर अभियन्ता दयानन्द भगवान दास (संविदाकर्मी), पहलवान सिंह (संविदाकर्मी), रामसिंह (संविदाकर्मी), राजेश कुमार दुहलिया (संविदाकर्मी), सन्तोष (संविदाकर्मी), के साथ ग्राम सबुआ में अस्थाई संयोजनों की चेकिंग कर रहा थे आरोप है कि चेकिंग के दौरान अर्जुन पुत्र स्व० मनीराम निवासी सबुआ के नलकूप संयोजन से पड़ोसी अतिरिक्त केबिल जोड़कर नलकूप चला रहा था। आरोप है कि जैसे ही अतिरिक्त केबिल को काटने लगे वैसे ही उक्त लोग भड़क गये और अवर अभियन्ता सहित संविदाकर्मियों को गन्दी-गन्दी गालियों देने लगे तथा संविदा कर्मी पहलवान सिंह का कालर पकड़कर धक्का देते हुए जमीन पर गिरा दिया तथा मारपीट शुरू कर दी।  मौके पर घटना की वीडियोग्राफी कर रहे कर्मियों से आरोपियों ने मोबाइल को छीन कर वीडियो को डिलिट करा दिया गया। अभियुक्त के साथ ही ग्रामीणों द्वारा बिजली कर्मियों के साथ मारपीट होने पर सभी कर्मचारी जान बचाकर भाग खड़े हुए। भगवान दास के द्वारा बचाव के लिए 112 नम्बर पर कॉल किया गया जहां पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। लेकिन घटना कारित करने वाले आरोपी भाग खड़े हुए।  अवर अभियन्ता एवं कर्मचारियों द्वारा घटना की लिखित तहरीर थाना चरखारी में दी गयी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। थानाध्यक्ष चरखारी प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।