दबंगों के द्वारा गरीबों की भूमि पर किए गए कब्जा
चकबंदी प्रक्रिया को समाप्त करने की ग्रामीणों की मांग
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। चकबंदी प्रक्रिया में पैमाइश के नाम पर चकों पर कब्जा परिवर्तन की मांग को लेकर ग्रामीण विगत तीन साल से चक्कर काट रहे हैं। दबंगों के द्वारा गरीब लोगों की भूमि पर कब्जा किए गए हैं। ग्रामीणों ने कब्जा परिवर्तन की मांग उठाई है।
कुलपहाड़ तहसील में इन दिनों चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। रगौली गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर चकबंदी में मनमानी के आरोप लगाए है। ग्रामीणों का आरोप है कि 2020 से गांव में चकबंदी कराई जा रही है। कुछ चकों पर पैमाइश करते कब्जा परिवर्तन करा दिए गए। गांव के दबंगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर व्यवधान पैदा किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम कुुलपहाड़ के द्वारा कार्रवाई के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए जा चुके है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऑनलाइन शिकायत पर चकबंदी अधिकारी ने गेहूं की फसल की कटाई के बाद मई जुन माह में कब्जा परिवर्तन करने की रिपोर्ट दी थी जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। पिछले तीन साल से कब्जा परिवर्तन का आश्वासन मिल रहा है। ग्रामीणों ने चकबंदी में मनमानी के आरोप लगाते हुए चकबंदी प्रक्रिया को समाप्त कर मालियत स्तर पर रिमांड किए जाने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले गांव के आठ दबंगों के कब्जा परिवर्तन कर गरीबों की भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में रघुनाथ,लाल सिंह,बृजबिहारी,पुष्पेंद्र, मुलायम,प्रेमनारायण,रघुनाथ,बृजकिशोर,संतोष आदि मौजूद रहे।


