Home CRIME NEWS कारखासों की तिकड़ी का नेतृत्व कर देव बना साहब का सबसे खास

कारखासों की तिकड़ी का नेतृत्व कर देव बना साहब का सबसे खास

9
0

देव,चक्रवती,कवि और निरंकार अवैध कामों में लिप्त माफियाओं से मिलकर दिखा रहे पनवाड़ी और महोबकंठ क्षेत्र में अहंकार

प्रतिबंधित गुटखा व्यापार सहित क्षेत्र में संचालित हो रहे जुए के फड़ और क्रिकेट सट्टा में संलिप्त माफियाओं से साँठ-गांठ कर अपराध को बढ़ाने में अहम योगदान दे रहे खास

महोबा
जनपद के महोबकंठ और पनवाड़ी में सक्रिय हुए कारखास क्षेत्र में हो रहे अपराधों में संलिप्त माफियाओं से साँठ-गांठ कर लाखों रुपए के वारे-न्यारे करते नजर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत दिनों वर्षों से थानों में जमे कारखासों को हटाकर कारखासी की इस प्रथा पर लगाम लगाने की सफल कोशिश की गई थी जो कुछ समय तक नजर भी आई लेकिन समय के साथ एक बार फिर पनवाड़ी और महोबकंठ में फिर से सक्रिय हुए कारखासों ने पीड़ित पक्षों का आर्थिक शोषण करना शुरू कर दिया है। पनवाड़ी और महोबकंठ क्षेत्र में संचालित हो रहे प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित गुटखा के व्यापार को संरक्षण देने में इन कारखासों का अहम योगदान है। पूर्व में जेल जा चुका गुटखा माफिया लोगों को जहरीले गुटखा का सेवन करवा मौत के मुहाने तक भेजने के साथ-साथ करोड़ों रुपए कमाने की इच्छा जाहिर कर चुका है। क्षेत्र में सिंडिकेट बनाकर संचालित किए जा रहे अवैध गुटखा व्यापार संचालित करवाने में अहम स्थान रखने वाले सेठ का संरक्षण प्राप्त साहू और यादव की जोड़ी जल्द करोड़पति बनने की लालसा रखकर प्रतिबंधित तम्बाकू मिश्रित जहरीले गुटखा के काले कारोबार को बखूबी अंजाम देती नजर आ रही है।सिंडिकेट बनाकर प्रतिबंधित गुटखा का व्यापार करने वाले माफियाओं से संबंध रखने वाली पनवाड़ी में सक्रिय तिकड़ी का नेतृत्व डार्क फ़िल्म चढी काली कार के संचालक देव द्वारा किया जा रहा है। चक्रवर्ती के साथ मिलकर देव और कवि इस अवैध व्यापार को संचालित करवाने में अपना अहम योगदान देते नजर आ रहे हैं। पनवाड़ी कस्बा के तिगैला स्थित एक चाय की दुकान को चौबीसों घंटे खुलवाकर संचालित करवाया जा रहा है।सूत्र बताते हैं कि इसी दुकान पर बैठकर कारखासों की तिकड़ी गुटखा माफियाओं से सुविधा शुल्क के तौर पर मोटी रकम वसूलती है,और क्षेत्र में जहरीले गुटखा के काले कारोबार को संचालित करवाने में अपना अहम योगदान देती है। महोबकंठ में सक्रिय अहंकार में चूर निरंकार क्षेत्र में प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित गुटखा के अवैध व्यापार एवं अवैध परिवहन सहित अवैध खनन परिवहन,गांजा,शराब और जुए और सट्टा के कारोबार में लिप्त माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध कामों में संचालित करवा लाखों रुपए के बारे न्यारे करता नजर आ रहा है। क्षेत्र में संचालित हो रहे जुए और क्रिकेट सट्टे के कारोबार में भी इन कारखासों का अहम योगदान देखने को मिल रहा है। सूत्र बताते हैं कि सक्रिय हुए कारखासों के द्वारा न्याय की आस में पहुंचे पीड़ितों का ही शोषण किया जाता है और क्षेत्र में हो रहे अपराधों में भी इनका अहम योगदान देखने को मिल रहा है।