रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
मुख्यालय के सुभाष नगर मुहल्ला स्थित राज योग मेडिटेशन सेंटर में 89 बी महाशिवरात्रि मनाई गई जिसमें शिवध्वज फहराया गया एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए एवं ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी जी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया कि जो हम शिवरात्रि मनाते हैं इसमें शिवजी के ऊपर बेल,धतूरा,जवा की बाल बेलपत्र जो चढ़ाते हैं उसमें बेल पत्र तीन देवताओं की निशानी है ब्रह्मा,विष्णु और महेश एवं जो हम बेर चढ़ाते हैं। बेर ना चढ़ा कर हमें बेर भाव छोड़ना है,शिव जी के ऊपर हम विष का गट्टा चढ़ाते हैं तो हमें विष का नहीं चढ़ता है बल्कि हमें अपने विषय विकारों को छोड़ना है,शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया एवं राम कथा मार्ग के सच्चिदानंद स्वामी जी उपस्थित रहे। जिसमें उन्होंने माउंट आबू तीर्थ की महिमा का वर्णन किया और बताया कि जो हमें शांति माउंट आबू में मिली वह किसी भी तीर्थ यात्रा पर हमको नहीं मिली। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी राजेश बहन,बीके मोहिनी बहन,बीके राखी बहन एवं बीके दर्जनों भाई बहन उपस्थित रहे।