Home CRIME NEWS कार सवार ने महिला से की मारपीट,मुकदमा दर्ज

कार सवार ने महिला से की मारपीट,मुकदमा दर्ज

11
0

दहशत फैलाने के लिए दबंग ने की फायरिंग

श्रीनगर थाना क्षेत्र के तिंदौली गांव की घटना

श्रीनगर/महोबा।
कार सवार ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी औैर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिंदौली निवासी उदयभान राठौर की पत्नी अंगूरी राठौर शनिवार को घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने गई थी जहां से चार पहिया वाहन तेज गति से गुजरा जिससे महिला वाहन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। महिला ने विरोध जताया तो आग बबूला कार सवार ने उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग की और महिला के साथ मारपीट की। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित इंद्र सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।