किसानों ने डीएम से लगाई बिन पानी सूखने की कगार पर पहुँची गेंहू की फसल बचाने की गुहार

    4
    0

    दर्जनों किसानों ने सिंचाई के लिए नहर शुरू कराने की उठाई माँग

    रिपोर्ट-इमामी खां

    महोबा
    किसानों ने बिन पानी सूखने की कगार पर पहुंची सैकड़ों बीघा गेंहूँ की फ़सल की सिंचाई के लिए नहर का संचालन कराने की गुहार लगाई है। किसानों ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में बताया है कि सिंचाई विभाग द्वारा नहर का संचालन नहीं कराया जा रहा जिसके चलते खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है और गेंहू की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा जिलाधिकारी से नहरों का संचालन करा गेंहू की फ़सल को सूखने से बचाने की गुहार लगाई है। सदर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गहरा निवासी दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर बताया है कि चंद्रावल बांध से पिडारी नहर के माध्यम से गांव के किसानों की फसलों की सिंचाई होती है,लेकिन वर्तमान समय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा नहर को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते गेहूं की फसल में लगने वाले दूसरे और तीसरे पानी की सिंचाई नहीं हो पा रही है। बताया कि समय से सिंचाई न हो पाने के कारण फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर बताया है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मांग के बावजूद भी नहर का संचालन नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों ने जिलाधिकारी से नहर का संचालन करवा फसल को बचाने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के त्वरित निस्तारण की मांग उठाई है। इस दौरान रामअवतार,माहेश्वरीदीन,भूरा,बरदानी,मल्लू,कमलेश यादव,राम मनोहर,लाल बहादुर,काशी प्रसाद,हल्के,राजेश कुमार,विमल मिश्रा,स्वामीदीन आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।