Home Uncategorized कुष्ठ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जागरूक

कुष्ठ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जागरूक

10
0

रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा
राजकीय इंटर कॉलेज सुगिरा मैं कुष्ठ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोग पर्यवेक्षक गिरिराज कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ के प्रारंभिक लक्षण दिखते ही इलाज करने से विकलांगता नहीं आती है व कुष्ठ रोगी पूर्णतया ठीक हो जाता है। प्रारंभिक लक्षण त्वचा पर त्वचा के रंग से हल्के या लाल रंग के चकत्ते जो सुन्न हो त्वचा के किसी हिस्से में तेलिय,तामिया,चमक या मोटापन दर्द युक्त मोटी नसे सुन्नपन,सूखापन,नसों में कमजोरी कुष्ठ रोग हो सकता है। कुष्ठ का इलाज एमडीटी प्रत्येक अस्पताल पर नि:शुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग अनुवांशिक नहीं है ना ही कोई ईश्वर का अभिशाप है।  सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता है l उमेश सोनी टीवी पर्यवेक्षक ने टीवी रोग के लक्षण तीन सप्ताह से अधिक खांसी का आना शाम को बुखार होना,भूख न लगना, कमजोरी आना,टीवी के लक्षण है उसे तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजें जिससे उसका इलाज कर रोग को समाप्त किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मैथिली पासवान,सेवानिवृत्ति स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मगनलाल,समाजसेवी शिवम उग्रसेन तिवारी उपस्थित रहे।