
चरखारी/महोबा
विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के विकास हेतु कार्ययोजना के प्रस्ताव पारित किए गए। ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान सभी ज़रूरत मंद को प्राथमिकता व निष्पक्ष रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास चयन कराएं।जिसमें पंचायत सचिव प्रधानों का सहयोग प्राप्त करें।
क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास कार्य हेतु पेयजल योजना, मनरेगा,स्वास्थ्य,शिक्षा सड़क, सड़क, आवास, पेयजल ,गो आश्रय संचालन,गरीबी उन्मूलन, पेंशन हेतु बिन्दु बार समीक्षा की गई।
प्रमुख प्रमुख सीमा कुशवाहा ने सभी बीडीसी सदस्यों के प्रस्ताव कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करायें जिसमें कार्ययोजना तैयार हो सके।
जिला विकास अधिकारी बीडीओ पंकज यादव ने क्षेत्र पंचायत का आय व्यय प्रस्तुत किया। इस मौके पर एपीओ मनरेगा नीरेंद्र सिंह सेंगर,एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा एडीओ समाज कल्याण शेख नदीम,अवर अभियंता चेतराम वर्मा
ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जगदेव पटेल, संगठन महामंत्री प्रधान बसोठ ज्ञान चंद्र कुशवाहा,बीडीसी सदस्य मीरा देवी,देवी सिंह राजावत, प्रधान खलक सिंह, बालकिशन,डा मनोज कुमार वर्मा भान सिंह, अरविंद कुमार, पूनम अहिरवार, एवं सचिव ओम तिवारी रमेश गुप्ता सतीश वर्मा, शिवांक यादव, सुहेल नसीम दुरानी हरबंश सिंह, रोहित गुप्ता,जीतेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।