सीमावर्ती छतरपुर जिले की पुलिस ने मनियादेव चौकी क्षेत्र से उठाए पशु चोर
वर्षो से बंद पड़े खण्डरनुमा मकान से बरामद हुई चोरी की भैंस बनी चर्चा का विषय
महोबा। शहर के मनियादेव चौकी क्षेत्र में खाकी की उदासीनता के चलते पशु चोर गैंग सक्रिय हो गया है। पशु चोरों की जानकारी चौकी क्षेत्र की पुलिस को नहीं रहती जबकि महोबा की सीमा से लगे मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र से ही पशु चोरों को गिरफ्तार कर ले जाया गया है। हैरत की बात है कि मध्य प्रदेश पुलिस चोरी हुए पशुओं को भी बरामद करती है,पुलिस पशु चोरों को चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश के छतरपुर ले जाती है अब आप समझ रहे होंगे कि जब मध्य प्रदेश पुलिस महोबा शहर के मनियादेव चौकी क्षेत्र से पशु चोरों को गिरफ्तार करती है तो सक्रिय पशु चोरों की भनक चौकी क्षेत्र की पुलिस को क्यों नहीं रहती। सूत्र बताते हैं कि चौकी इंचार्ज चौकी में मौजूद न रहकर सारा समय शहर कोतवाली में बिताते हैं जिसके चलते चौकी क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों एवं अपराध की जानकारी उन तक नहीं पहुँच पाती है जिसका खामियाजा आमजनमानस को भुगतना पड़ता है। सूत्र बताते हैं कि पशु चोर गैंग से संबंध रखने वाला तथाकथित सफेदपोश तथा वर्तमान समय में पशु चोर गैंग का सक्रिय सदस्य चौकी में सक्रिय होकर ऐसे कारनामे पुलिस की आंख में धूल झोंक कर करता नजर आ रहा है। यही वजह है कि विगत दिवस शहर के एक खंडहर नुमा मकान में बंद नजर आई एक भैंस की चौकी क्षेत्र के जागरूक लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी तब पुलिस ने आकर चोरी हुई भैंस को कब्जे में लिया। सूत्र बताते हैं कि चौकी क्षेत्र में जुआरियों द्वारा जमकर जुए के फडो का संचालन किया जा रहा है,पहाड़ में स्थित धार्मिक स्थान की आड़ में आपराधिक प्रवत्ति के लोगो द्वारा जुए की महफिल सजाई जा रही है,तो कहीं चौकी क्षेत्र के रहेलिया ग्राम में जुए के फड़ो का संचालन हो रहा है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन नए साहब के आते ही चौकी क्षेत्र में आपराधिक प्रवत्ति के लोगो की चहल कदमी बढ़ गई है।