समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर उठाई न्याय की माँग
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। सदर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बीजानगर निवासी लालदिमान ने समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मौजा बीजानगर स्थित गाटा संख्या 340/4 रकवा 0.4170 हे. में राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से दबँग द्वारा गलत तरमीम कराकर उक्त जमीन में कब्जा कर लिया गया है। आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाबजूद भी उक्त मामले में कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही जिसके चलते पीड़ित परेशान है। बताया कि उक्त दबँग द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायालय में बाद दायर किया गया था जिसे न्यायालय द्वारा ख़ारिज कर दिया गया है। आरोप है कि उसके बाद भी हदबंदी नहीं कराई जा रही और न ही पीड़ित को जमीन में कब्जा दिलाया जा रहा है। पीड़ित लालदिमान ने मामले की निष्पक्ष जाँच करा कार्यवाही की माँग उठाई है।