Home ACCIDENT NEWS गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग

गैस सिलेंडर फटने से मकान में लगी आग

0
3

खाना बनाने के बाद लगी आग की चपेट में आने से घर में रखा गृहस्थी का सामान,गेंहू,हजारों रुपये की नगदी जलकर हुई राख

पनवाड़ी/महोबा
थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर कला निवासी मूलचंद्र की पत्नी घंसी अपने घर में गैस सिलेंडर से खाना बनाकर अन्य काम कर रही थी तभी अचानक सिलेन्डर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सिलेंडर फटने से अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। स्थानीय लोग आग बुझाने की मशक्कत करते रहे आग की सूचना फायर स्टेशन को दी गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलते ही पनवाड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहे। पीड़ित गृहस्वामी मूलचंद मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है आग लगने से घर पर रखा अनाज,गृहस्थी का सामान सहित 50 हजार रुपए की नगदी जलकर राख हो गई,इसकी भरपाई के लिये शासन से मुआवजे की मांग उठाई है। घटना की सुचना क्षेत्रीय लेखपाल सहित कानून-गो को दे दी गई है, सिलेंडर में लगी आग की घटना से गांव में थोड़ी देर को अफरा तफरी का माहौल बना रहा लेकिन स्थिति सामान्य हो गई।

रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा