Home CRIME NEWS गोवर्धन नाथ जू मेला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड की अचानक...

गोवर्धन नाथ जू मेला की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात होमगार्ड की अचानक हुई मौत

12
0

होमगार्ड की मौत से विभाग में दौड़ी शोक की लहर

रिपोर्ट-इमामी खां

चरखारी/महोबा। कस्बा में एक माह तक चलने वाले ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड की अचानक हालत बिगड़ने पर अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत से महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि मूल रूप से श्रीनगर कस्बे के रहने वाले होमगार्ड ओमप्रकाश की ड्यूटी चरखारी कस्बा में लगे ऐतिहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला में लगाई गई थी। जहाँ ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी हालत ख़राब हुई और देखते ही देखते वह अचेत हो गया। होमगार्ड की अचानक हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। चरखारी कस्बा स्थित मेला मैदान में एक माह चलने वाले ऐतेहासिक गोवर्धन नाथ जू मेला की सुरक्षा में तैनात श्रीनगर कस्बा निवासी 50 वर्षीय होमगार्ड जवान ओमप्रकाश की सोमवार देर शाम को ड्यूटी के दौरान अचानक हालत बिगड गई। देखते ही देखते ओमप्रकाश अचेत हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुँचाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। होमगार्ड की असामायिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जाता है कि मूल रूप से श्रीनगर कस्बा निवासी ओमप्रकाश की ड्यूटी कबरई कस्बा में चल रही थी। उसे विगत दिवस ही चरखारी मेला की सुरक्षा में तैनात किया गया था और आज देर शाम ड्यूटी के दौरान उसकी हालत बिगड़ गई। अचेत अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया है। होमगार्ड जवान की मौत की सूचना मिलते ही महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।