
कबरई
मंडलायुक्त अजीत कुमार ने कबरई विकास खंड की ग्राम पंचायत गंज और पसवारा में गौशालाओं का धरातल पर निरीक्षण करते हुए गौशाला में गौवंशों को हरा चारा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि गौशाला संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गौवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। गौशालाओं को उपयोगी बनाने के लिए गोबर से खाद सहित अन्य उपकरण तैयार कराने की कार्ययोजना तैयार करने और पंचायत की भूमियों में नैपेरियन घास उगाने पर जोर दिया। पंचायतों में स्वच्छता अभियान को गति देने के निर्देश दिए। कहा कि गोशाला संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राम प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।