Home Uncategorized गौसेवा आयोग के अध्यक्ष को गौशाला में मिला लाखों का घोटाला पर...

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष को गौशाला में मिला लाखों का घोटाला पर प्रेस वार्ता में हो गया गड़बड़ झाला

54
0

* *उत्तर प्रदेश सरकार के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष का आज बांदा दौरा*

*महोखर गौशाला का किया निरीक्षण*

*निरीक्षण के दौरान पाई खामियां, मुकदमा लिखने की दी थी चेतावनी*

*प्रेसवार्ता में खामियां मिलने की बात से मुकरी आयोग की टीम*

*योगी सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे सचिव और प्रधान सरकारी धन का हो रहा जमकर बंदर बांट*

बड़ोखर ब्लॉक अंतर्गत महोखर गांव में उत्तर प्रदेश सरकार के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और उनकी टीम गौशाला जाकर गौवंशो का हाल जाना तो बद से बद्तर हाल दिखे गौवंश सूखा भूसा खाने को मजबूर थे वहीं जब प्रधान और सचिव से गौवंशो की इंट्री रजिस्टर मांगा तो सचिव के पसीने छूटने लगे जब इंट्री रजिस्टर में लगभग तीन लाख के गबन की बात सामने आई तो गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने सचिव को जमकर फटकार लगाई और एफ आई आर कराने की बात भी कही आप वीडियो में साफ तौर पर सुन भी सकते है लेकिन ऐसा क्या हुआ की मवई सर्किट हाऊस आते ही प्रेस वार्ता में महोखर गौशाला को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो पूरी टीम मुकर गई यही बताया गया की गौशाला में सब सही पाया गया पत्रकारों के सवालों से बचने लगे और सरकार की योजनाएं गिनाने लगे अरे साहब वीडियो में एफ आई आर की बात भी कही गई है और आप ही तो तीन लाख रुपए के गबन की बात कह रहे थे फिर सब सही कहा पाया गया । अब सवाल यह उठता है कि क्या आयोग की टीम ने प्रधान सचिव से सेटिंग कर ली या सरकार की बदनामी के डर से पूरा मामला ही खा गए। योगी सरकार के नेता ही सरकार को भ्रमित कर रहे हो तो जमीन पर योजनाओं का लाभ आम जनता को कैसे मिलेगा और इस प्रदेश का विकाश कैसे संभव होगा।