ग्राम प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
गाँव के रिहायशी इलाके के पास स्थित पहाड़ के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप आवंटन प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग उठाई है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि पहाड़ का पट्टा हो जाने से पहाड़ के पास स्थित गाँव के रिहायशी इलाके एवं कृषि भूमि पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा,जिसकी वजह से गाँव के रहने वाले करीब ढाई हजार ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पट्टा आवंटन प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की माँग की है। सदर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुम्हड़ौरा निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जाहिर सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गाँव के रिहायशी इलाके में स्थित पहाड़ का पट्टा के आवँटन की प्रक्रिया पर रोक लगाने की माँग की है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि खनिज विभाग द्वारा गांव स्थित पहाड़ के पट्टा आवंटन की प्रक्रिया शुरू कराई गई है। पट्टा आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीण खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया है कि रिहायशी इलाके में स्थित पहाड़ का पट्टा हो जाने से पहाड़ के आसपास के मकान और खेती में विपरीत प्रभाव पड़ेगा और लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पट्टा आवंटन प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान मुरलीधर,तुलसीदास,चतुर्भुज,रामदीन,बाबूलाल,रघुनाथ,चंद्रभान,जालिम,भवानीदीन,मनीराम आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।