Home CRIME NEWS ग्राम चौकीदार की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी...

ग्राम चौकीदार की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

8
0

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल रक्तरंजित लाठी बरामद

रिपोर्ट-हरी सिंह वर्मा

महोबकंठ/महोबा
विगत बुधवार को थाना महोबकंठ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कनौरा में ग्राम चौकीदार के साथ गाँव के ही तीन अन्य व्यक्तियों द्वारा मामूली बात को लेकर मारपीट कर दी गयी थी, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए सीएचसी पनवाड़ी में भर्ती कराया गया था जहां से उसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।  थाना महोबकंठ में मृतक के भतीजे की तहरीर के आधार पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित की गयी वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हत्या की घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त चन्दू उर्फ चन्द्रभान कुशवाहा पुत्र छिदामी कुशवाहा 40 वर्ष,चेतराम पुत्र बहादुर कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष,नोना उर्फ करण अहिरवार पुत्र राधे अहिरवार उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण ग्राम कनौरा को थानाक्षेत्र अन्तर्गत कनौरा गांव के पहले जामुन के पेड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक रक्तरंजित लाठी बरामद की गयी है।