बहला फुसलाकार घर में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम
पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट-अफसार अहमद
महोबा
मानवता को शर्मसार कर झकझोर कर रख देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पड़ोसी दबंग घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। शहर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के एक मोहल्ले का है जहां के रहने वाले पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी पांच वर्षीय मासूम पुत्री बीती शाम घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोसी दबंग उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले जाया गया और उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। बताया कि घटना के बाद से मासूम दर्द से कराह रही थी आज पुत्री के द्वारा जब बताया गया तो परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित पिता के द्वारा मासूम को लेकर कोतवाली लाया गया और नामजद आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुरप्रीत सिंह उर्फ लकी पुत्र मक्खन सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मामले को लेकर सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि कोतवाली नगर महोबा में तहरीर प्राप्त हुई थी कि शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले पड़ोसी द्वारा मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।