स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को दी गई बेसिक जानकारी
ब्यूरो रिपोर्ट

महोबा
भारत सरकार,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम के तहत थाना कोतवाली नगर महोबा व महिला थाना महोबा में प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु मुख्यालय स्थित वीर भूमि डिग्री कालेज से चयनित छात्र/छात्राओं को बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं वाचक कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, आईजीआरएस कार्यालय,शिकायत जांच प्रकोष्ठ,प्रधान लिपिक कार्यालय,आंकिक शाखा,पेशकार कार्यालय,अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय,डीसीआरबी,स्थानीय अभिसूचना इकाई आदि समस्त शाखाओं का भ्रमण कराते हुये प्रचलित अभिलेखों तथा पत्रावलियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी एवं समस्त शाखाओं के कर्मचारीगणों द्वारा अपने कार्य को बताते हुये छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये गये जिसमें सीआरके बाबू सुनील यादव द्वारा पुलिस पत्रावाली एवं पुलिस कर्मचारियों के चरित्र पत्रिका एवं अन्य पुलिस रेगुलेशन के बारें में छात्रों को अवगत कराया तथा उपस्थित सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम के दौरान महिला थानाध्यक्ष सुषमा चौधरी,उपनिरीक्षक शारिक मुराद व थाना कोतवाली नगर महोबा के एसपीईएल कोर्स निर्देशक क०आ० अभिषेक कुमार मौजूद रहे।