Home CRIME NEWS चिटफंड कम्पनी में जमा पैसा वापस कराने की उठाई माँग

चिटफंड कम्पनी में जमा पैसा वापस कराने की उठाई माँग

10
0

जमाकर्ताओं ने एसपी को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
श्रीनगर थानाक्षेत्र अन्तर्गत कुल्लाई पहाड़िया निवासी दर्जन भर से ज्यादा महिला और पुरुष ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि एल.यू.सी.सी कंपनी में श्रीनगर के ही दो व्यक्तियों द्वारा पैसा जमा कराया गया था कंपनी द्वारा विगत कुछ दिनों से कार्यालय बंद कर दिया गया है,और उक्त दोनों लोग फरार हो गए हैं। जबकि इन लोगों द्वारा अपनी संपत्ति को बेचने का प्रयास किया जा रहा है,जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा जमा कराई गई लाखों रुपए की गाढ़ी कमाई के डूबने की आशंका है। ग्रामीणों ने उक्त दोनों व्यक्तियों की संपत्ति की बिक्री पर रोक लगाने एवं मुकदमा दर्ज कर चिटफंड कंपनी में जमा कराया गया धन वापस कराए जाने की मांग उठाई है। ग्राम कुल्लाई पहाड़िया निवासी सुनील कुमार पुत्र रामदयाल के साथ दर्जनों महिला और पुरुष जमाकर्ताओं ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और संपत्ति विक्रय पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग उठाई है।