Home Uncategorized चोरी की नियत से पशुबाड़े में घुसे चोरों ने मचाया उत्पात

चोरी की नियत से पशुबाड़े में घुसे चोरों ने मचाया उत्पात

56
0

विरोध करने पर पिता-पुत्र पर किया चाकूओं से प्रहार

एक चोर को पकड़कर पीड़ित परिजनों ने पुलिस के हवाले किया

खन्ना/महोबा
बकरी चोरी करने के लिए पशुबाड़े में घुसे तीन चोरों को पिता-पुत्र ने दबोच लिया। चोरों ने फायर झोंकते हुए चाकू से हमला बोल दिया जिससे युवक घायल हो गया आवाज सुनकर पहुँचे परिजनों ने एक चोर को पकड़ लिया जबकि उसके दो साथी मौके से बकरियां लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरु कर दी है। घायल चोर को उपचार के लिए कबरई से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घंडुआ निवासी इंद्रजीत यादव के पशुबाड़ा में शुक्रवार की रात्रि में तीन चोर घुस गए और पशुबाड़ा में बंधी बकरियों को खोलने लगे। पशुबाड़ा में इंद्रजीत के भाई जगदीश के जागने पर चोरों ने उसपर हमला बोल दिया। विरोध करने पर चोरों ने इंद्रजीत और उसके 20 वर्षीय पुत्र विष्णु यादव पर चाकूओं से हमला बोल दिया जबकि दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। घटना को अंजाम देकर दो चोर मौके से भागने में सफल हो गए जबकि एक चोर को परिजनों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाकू के हमले से विष्णु और उसका पिता इंद्रजीत घायल हुए हैं। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरु कर दी है।