
कुलपहाड़/महोबा
थानाक्षेत्र अन्तर्गत पुलिस चौकी जैतपुर में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का स्थानांतरण होने पर प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त स्टाफ ने फूलमाला पहनाकर उन्हें विदाई दी।
कोतवाली कुलपहाड़ अंतर्गत जैतपुर चौकी में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का स्थानांतरण महोबा कोतवाली के भटीपुरा चौकी में किया गया है। जिनका कोतवाली प्रभारी सहित समस्त स्टाफ द्वारा फूलमाला पहनाकर उनकी विदाई दी गई। उनके स्थान पर महोबा कोतवाली के मनिया देवी चौकी से स्थानांतरित होकर आए नवांगतुक उपनिरीक्षक विवेक यादव ने चौकी प्रभारी जैतपुर का चार्ज गृहण करते समय उनका भी कोतवाली स्टाफ ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण होना एक प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया से सभी लोगों को गुजरना है। उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जहां भी रहें, पूरी ईमानदारी व लगन से अपने कार्य को अंजाम देने की उन्होंने कामना की है। इस मौके पर उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सेंगर सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।