एसपीईएल प्रोग्राम के तहत चयनित छात्र-छात्राओं ने कोतवाली नगर महोबा में आयोजित समाधान दिवस में अधिकारियों से प्राप्त की जानकारी

महोबा जनपद में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्पेल प्रोग्राम के तहत आज शनिवार को थाना समाधान दिवस के अवसर पर चयनित छात्र-छात्राओं को उपजिलाधिकारी सदर जीतेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के साथ संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण हेतु चयनित छात्र-छात्राओं को शासन द्वारा जनसमस्याओं के अनुश्रवण व उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किए एवं कराये जाने के उद्देश्य से माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को थानों में थाना समाधान दिवस के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी है। इस दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना समाधान दिवस पर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संयुक्त रुप से जनसमस्याओं को सुना जाता है। इन दिवसों में प्राप्त हुई शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाता है। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करते हैं, शिकायतों का फ़ीडबैक शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर वार्ता करके लिया जाता है। इस दौरान उपजिलाधिकारी नगर जीतेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे,महिला उपनिरीक्षक शिवांगी गुप्ता,कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक वर्मा सहित प्रशिक्षण हेतु चयनित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।