ब्यूरो रिपोर्ट

महोबा
जनपद में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित स्पेल प्रोग्राम के तहत आज गुरुवार को चयनित छात्र-छात्राओं को पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोबा के साथ संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर छात्र-छात्राओं को पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 व अग्निशमन केन्द्र का भ्रमण कराते हुए पुलिस की आपातकालीन सेवाओं के संचालन/कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की गयी है। डायल-112 कार्यालय के भ्रमण के दौरान डायल 112 प्रभारी निरीक्षक आशीष भदौरिया द्वारा छात्रों से संवाद कर डायल 112 के संचालन/कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान की गयी साथ ही 112 नम्बर डायल कर इवेंट क्रियेट कर आपात सहायता मांगी गयी व उस इवेन्ट को क्लोज करने तथा पीडित की समस्या के तत्काल निस्तारण आदि सम्पूर्ण प्रक्रिया का संचालन कर डेमो दिया गया । इसी क्रम में अग्निशमन केन्द्र में भ्रमण के दौरान छात्रों को अग्नि के प्रकार, आग लगने पर उसको बुझाने की प्रक्रिया, अग्निशन फायर स्टेशन की कार्य प्रणाली एवं अग्निशमन केन्द्र में उपस्थिति वाहनों एवं उपकरणों के बारे में बेसिक जानकारी प्रदान की गयी है। इस सम्पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान महिला थाना प्रभारी सुषमा चौधरी,कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए अभिषेक वर्मा सहित प्रशिक्षण हेतु चयनित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को पुलिस विभाग के बारे में जानकारी दी जाती है और उन्हें पुलिस विभाग में इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है. इस प्रोग्राम से छात्रों को पुलिस विभाग के कामकाज और समाज में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु किये जाने वाले प्रबन्ध के बारे में जानकारी मिलती है, इस तरह के प्रोग्राम से छात्रों को पुलिस विभाग के कामकाज का व्यावहारिक अनुभव मिलता है व पुलिस की छवि में सुधार हेतु मित्र पुलिस की भूमिका को भी बल मिलता है।