रिपोर्ट-इखलाक अहमद

कुलपहाड़/महोबा। नगर के मिशन खेल मैदान में आयोजित की जा रही जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के दौरान बालक एवं बालिकाओं ने अपने अपने हुनर का प्रदर्शन कर विधालय का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर बालक वर्ग से 100 मीटर दौड़ में साईं इंटर कॉलेज महोबा के कक्षा 10 के छात्र यश ने तथा बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज चरखारी की सिमरन ने प्रथम स्थान पाने में कामयाबी हासिल की है।
बताते चलें कि नगर के मिशन खेल मैदान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जिसमें जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम एवं द्वितीय दिवस पर ऊंची कूद में प्रथम स्थान सचिन मानव कल्याण सेवा इंटर कॉलेज जोन कबरई, द्वितीय स्थान हर्षित बृह्मानंद एजुकेशन श्रीनगर जोन महोबा तथा तृतीय स्थान अमित रैकवार राजकीय इंटर कॉलेज महोबा। तवा फेंक में प्रथम पंकज कुमार, द्वितीय अरूण कुमार स्वामी सेठ इंटर कॉलेज चरखारी, तृतीय सूरज कुमार चौधरी सुन्दर सिंह कालेज बरवई जोन चरखारी। इसी प्रकार 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में यश प्रथम साईं इंटर कालेज महोबा, मनोज कुमार द्वितीय राजकीय इंटर कालेज चरखारी, सचिन तृतीय स्थान मानव कल्याण संस्था नहदोरा कबरई जोन। गोला फेंक बालक वर्ग में अमित रैकवार प्रथम राजकीय इंटर कालेज महोबा, विकास द्वितीय पं राम खिलावन इंटर कॉलेज लेवा जोन कबरई। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में सिमरन प्रथम राजकीय इंटर कालेज चरखारी, कृष्णा द्वितीय राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर, नेहा तृतीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैतपुर। वहीं बालक वर्ग में यश प्रथम साईं इंटर कालेज महोबा, मनोज द्वितीय राजकीय इंटर कालेज चरखारी, चेतराम तृतीय पं राम खिलावन द्विवेदी इंटर कालेज कबरई। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक जनतंत्र इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश अनुरागी के साथ व्यायाम शिक्षक निशांत सिंह, प्रकाश चन्द्र यादव, केके द्विवेदी, शंकरलाल, प्रमाण पत्र लेखन मुजीब,भोजन व्यवस्था अरूण दीक्षित,रवि प्रकाश, पुष्पेन्द्र,अमित राजपूत आदि शिक्षक स्टाफ मौजूद रहा।


