पार्टी के जिला संरक्षक ने पदाधिकारियों को सौंपा दायित्व
रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा। मुख्यालय के गांधीनगर मोहल्ला स्थित जनसता लोकतांत्रिक पार्टी के जिला संरक्षक मनोज शुक्ला के आवास पर बैठक आयोजित कर पार्टी की जनपद इकाई का गठन किया गया। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों को दायित्व सौंप पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने का वचन लिया गया। बताते चलें कि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी की बैठक मनोज कुमार शुक्ला जिला संरक्षक के संरक्षण में संपन्न हुई। जिसमें कार्यकारिणी गठन के बाद पदाधिकारी नियुक्त किए गए जिला अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा और प्रधान महासचिव जगभान सिंह राजावत को बनाया गया। महासचिव मुलायम सिंह यादव, सचिव अजब सिंह, प्रवक्ता अनूप कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल रैकवार ,व्यापार प्रकोष्ठ पवन सोनी,अधिवक्ता प्रकोष्ठ पुष्पेंद्र कुमार साहू (निर्भय), जिला उपाध्यक्ष पवन शुक्ला ,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रेणु सिंह व सदस्य कार्यकारिणी में डॉक्टर हिमांशु कुमार तिवारी, गौरव सिंह परमार को शामिल किया गया । सभी पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की गई। पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेन्द्र शुक्ला ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी है।



