संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में जाँच टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं
तीमारदारों से लिया स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक
रिपोर्ट-अफसार अहमद

महोबा
संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य के नेतृत्व में गठित जाँच टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत को धरातल पर परखा। ठेका सफाई कर्मचारियों के ड्रेस में न मिलने पर नाराजगी जाहिर कर ड्रेस में रहने की हिदायत दी है। मरीजों और तीमारदारों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। मंगलवार को अपर निदेशक स्वास्थ्य चित्रकूट धाम मंडल बाँदा द्वारा चित्रकूट धाम मंडल के संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ अभय सिंह के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी के चौहान एवं जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार अग्रवाल गठित तीन सदस्सीय टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। सफाई कर्मचारियों के ड्रेस में न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। ठेकेदार से सफाई कर्मचारियों को ड्रेस देने के बारे में जानकारी मांगी गई जबाव संतोषजनक न मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई। गर्मी के मौसम में वार्डो में कूलर सहित मरीजों के लिए शुद्ध पानी के इंतजाम करने के निर्देश दिए। दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई कि 286 प्रकार की दवाओं में 11 प्रकार की दवाओं को छोड़कर अन्य दवाएं उपलब्ध है। लैब शुरु कराने के बारे में जानकारी हासिल करते हुए फायर फाइटिंग सस्टिम के काम की गति कमजोर होने पर नाराजगी जाहिर की। संयुक्त निदेशक ने ओपीडी सहित डॉक्टरों के कक्ष और दवा वितरण कक्ष सहित अन्य पटलों में पहुंचकर डॉक्टरों और कर्मचारियों से बात करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की। मरीज उर्मिला,बाबूलाल, रामदास से पर्चे में लिखी दवा सहित बाहर की दवा लिखने के बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि डॉक्टर समय से अस्पताल पहुंचकर मरीजों का उपचार करने का काम करें। आकस्मिक चिकित्सा अनुभाग सहित अन्य कक्षों में बाहरी व्यक्तियों के दखल की शिकायत पर सीएमएस को सुधार कराने के निर्देश दिए। कहा कि समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं पर नजर बनाकर रखी जाए। हेल्थ एटीएम का निरीक्षण कर कर्मचारी से जांच के बारे में जानकारी हासिल की। संतोषजनक जबाव न देने पर ऑपरेटर ठाकुर दास का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। सरकार के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है। इस मौके पर सीएमएस डॉ पवन अग्रवाल, नेत्र चिकित्सक डॉ धैर्य कुमार राय,डिप्टी सीएमओ डॉ वी के चौहान, डॉ राजेश कुमार भट्ट आदि मौजूद रहे। टीम द्वारा महिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा गया। अव्यवस्थाएं मिलने पर नाराजगी जाहिर की गई। कहा कि प्रत्येक पंद्रह दिनों में निरीक्षण किया जाएगा और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी।