रिपोर्ट-इमामी खां
जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आज शाम 7 बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषागार पहुंचकर जनपद झाँसी के जिलाधिकारी के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। वर्ष 2014 बैच के आई.ए.एस.अधिकारी मृदुल चौधरी इससे पहले जनपद महोबा में जिलाधिकारी के पद पर सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिला कोषागार में कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने आवश्यक महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि शासन के स्पष्ट निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आम जनमानस को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही, उन्होंने जनपद में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराने की अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने जनपद में सभी नागरिकों तक निर्बाध और शत-प्रतिशत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में संचालित सभी विकास परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा और जनपद के सभी नागरिकों के सक्रिय सहयोग और समन्वय से शासन की जनकल्याणकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अरुण कुमार सिंह,अपर जिलाधिकारी (न्याय) श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वरुण कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) योगेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार झा, उपजिलाधिकारी (झाँसी) सुश्री देवयानी, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा,पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर स्नेहा तिवारी सहित जिले के अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे और उन्होंने नवागत जिलाधिकारी को अपनी शुभकामनाएं दीं।
