रिपोर्ट-इमामी खां

महोबा
सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजरिया निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि ग्राम पंचायत में स्थित 63 किलो वाट के ट्रांसफार्मर के स्थान पर 100 किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि आए दिन हो रही फाल्ट की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके। बताया कि क्षेत्र में तैनात अवर अभियंता को कई बार शिकायत दर्ज कराई गई और ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ा कर 100 किलो वाट किए जाने की मांग की गई लेकिन उक्त अवर अभियंता द्वारा 100 किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगाने से मना कर दिया गया। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से 63 किलो वाट के स्थान पर 100 किलो वाट का ट्रांसफार्मर लगवा कर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाए जाने की मांग उठाई है। इस दौरान श्यामलाल, उमाशंकर,हरिराम,भान प्रताप, गौरीशंकर,शेख हलीम, रामपाल,हल्के,रमेश चंद,मुकुंदी,गौरी शंकर,उमेश चंद,हीरा,चंदन सिंह,खिल्लू आदि ग्रामीण मौजूद रहे।