डिप्टी डायरेक्टर ने किया डहर्रा मंडी स्थित पत्थर खदानों का निरीक्षण

    36
    0

    तीन सौ फीट गहरी खदानों में सुरक्षा मानकों में मिली लापरवाही

    विभागीय अधिकारियों से किए सवाल जबाब

    रिपोर्ट-अफसार अहमद

    महोबा जनपद के पसवारा गाँव स्थित पत्थर खदान में विस्फोट के लिए बिछाई गई बारूद के फटने से हुए विस्फोट से दो मजदूरों की मौत के मामले में जांच कर रहे खान सुरक्षा महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। दो दिन पसवारा में जांच करने के बाद डिप्टी डायरेक्टर ने पूर्व में हुई मौतों को लेकर डहर्रा पहाड़ का निरीक्षण किया। यहां लगभग तीन सौ फीट गहरी खदानों को देखकर वह दंग रह गए और कहा कि यहां मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही बहुत गंभीर मामला है। डिप्टी डायरेक्टर ने दो खंड की खदानों में उतरकर गहनता से जांच करते हुए काम कर रहे मजदूरों के बयान दर्ज किए हैं।
    पसवारा में खनन के दौरान विस्फोट होने से रविवार को मकरबई गांव निवासी 30 वर्षीय सलीम व नारायण सिंह की मौत हो गई थी जबकि मबरबई निवासी हसन और बमरारा निवासी शिवम की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। खनन में सुरक्षा नियमों को ताक में रखकर काम कराने की भारतीय मजदूर संघ की शिकायत पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय खान सुरक्षा महानिदेशालय गाजियाबाद के डिप्टी डायरेक्टर रामबाबू अदरैला पिछले तीन दिनों से जिले में डेरा जमाए हुए हैं। दो दिन पसवारा में जांच करने के बाद डिप्टी डायरेक्टर ने बुधवार को डहर्रा पहाड़ का निरीक्षण किया। इस पहाड़ में 20 जून को खनन के दौरान पहाड़ से गिरकर बिंदा अहिरवार नामक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर लगभग दो सौ फीट ऊंचाई से खदान में गिरा था। डिप्टी डायरेक्टर ने जिस स्थान से मजदूर गिरा उसका निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए। पत्थर खदान में काम कर रहे मजदूरों से जानकारी हासिल की। कहा कि सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। जो मजदूरों की मौत का कारण बन रहा है। इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ के जिला विस्तारक आशीष सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष कपिल कश्यप, उमेश सक्सेना आदि मौजूद रहे। दिन में निरीक्षण के बाद डिप्टी डायरेक्टर का देर रात्रि तक अधिकारियों के साथ खान सुरक्षा नियमों को लेकर चर्चा का दौर चलता है। डिप्टी डायरेक्टर ने अधिकारियों की रातों की नींद उड़ा दी है। गहनता से की जा रही जांच में बड़ी कार्रवाई के आसार बन रहे है। बता दें कि शासन की टीम ने भी जांच की है।

    डिप्टी डायरेक्टर के पहुंचने से अचानक खनन कार्य कराया गया बंद

    डहर्रा पत्थर मंडी में डिप्टी डायरेक्टर के पहुंचने से पहाड़ों में पत्थर तोड़ने के लिए लगे कंप्रेसर वाहन आनन-फानन में भाग गए। सूचना मिलने पर पट्टा धारकों के द्वारा पहाड़ खदानों में काम बंद करा दिया गया। निरीक्षण से पत्थर मंडी में हड़कंप मच गया। डिप्टी डायरेक्टर से पत्थर खदानों में ढलान वाले खड़े रास्ता को खतरनाक बताया। घुमावदार रास्ता न होने पर आपत्ति जताते हुए सभी खामियों को जांच रिपोर्ट में शामिल करने की बात कही है। तीन दिन से खदानों में जांच करने से पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। मजदूरों से गुलजार रहने वाली डहर्रा मंडी डिप्टी डायरेक्टर के निरीक्षण से वीरान नजर आई।